कहते हैं पिता अपने बच्चों के लिए भगवान का रूप होते हैं, लेकिन आगरा के एक दरोगा पिता ने एेसे काले कारनामे को अंजाम दिया हैं जिसे सुनकर कुछ पल के लिए आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कोई पिता इतना बेरहम कैसे हो सकता है। ऐसा सच में हुआ है, रिटायरमेंट से महज 3 दिन पहले मथुरा के मंथ चौकी में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ने मंगलवार को अपनी 35 साल की शादीशुदा बेटी से पुलिस चौकी में ही रेप किया है।
ASI (आरोपी) के सहयोगियों के मुताबिक इस बात को मानना बेहद मुश्किल था कि 58 साल का शख्स अपनी बेटी के साथ ऐसा कर सकता है। सर्कल ऑफिसर संजय कुमार सागर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सस्पेंड भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई है और बताया है कि सोमवार जब वह अपने पिता से मिलने पुलिस चौकी आई तो उसके पिता ने उसका रेप किया।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और यह भी दावा किया है कि उसे ऐसा करने के लिए बेटी ने ही उकसाया था। शुरुआती जांच में युवती ने बताया है कि जब वह 14 साल की थी तब भी उसके पिता ने उसका शारीरिक शोषण किया था। पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी के बाद पिता ने उसका यौन शोषण करना बंद कर दिया था और उसे नहीं लगा था कि अब वह फिर ऐसा कुछ करेंगे।