‘मोदी जी का जलवा है, अब खान सुपरस्टार डर से ईद मुबारक नहीं कहते, हो सकता है खान बदलकर…’

0
मोदी
फाइल फोटो

अपने विवादित बयानों के लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अब बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार्स को निशाने पर लिया है।

 

केआरके ने इन एक्टर्स को ईद की मुबारकबाद नहीं देने पर निशाने पर लिया है। कमाल राशिद खान ने 27 जून को रात करीब आठ बजे अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी का भी जलवा है! अब तो खान सुपरस्टार्स बीजेपी के डर से ईद मुबारक तक नहीं कहते! हो सकता है खान बदलकर कुमार लगा लें!’

इस विवादित ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने केआरके को निशाने पर ले लिया और एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘अच्छा होगा खान के साथ तुम भी घर वापसी कर लो।’ एस.के ने लिखा हैं, ‘सही है वैसे भी भारतीय मुस्लिम पहले हिंदू ही थे जो बाद में मुस्लिम बन गए। असली मुस्लिम सिर्फ अरब के देशों में हैं।’ नेमातुल्लाह ने ट्वीट किया, ‘आपने विश किया था, आप किसी से नहीं डरते…बाल ठाकरे वाला केस तो याद ही होगा ना? एसआरके में दम है।’ ड्रेगन पॉवर वन लिखते हैं, ‘खान हो या कुमार, अल्लाह हो या राम, दरगाह हो या मंदिर, क्या फर्क पड़ता है। ये सारी आदमी की सोच हैं। प्रेम से देखों तो सब अच्छा है।’ एक अन्य यूजर लिखती हैं, ‘आपकी सोच सही है।’ वहीं एक यूजर ट्वीट कर केआरके से मदद मांगती हैं। हामिद लिखते हैं, ‘तीनों खानों को फांसी दे देनी चाहिए, ये तो भाजपा के डर से कपड़ों में ही पेशाब कर देंगे।’ शिवराज सिंह लिखते हैं, ‘तुम भी घर वापसी कर लो भाई। कब तक गुलामी करोगे। अब कोई तुम्हारे सिर पर तलवार नहीं रखेगा।’ रोहित तिवारी लिखते हैं, ‘धर्म परिवर्तन कर लो क्योंकि यहीं हकीकत है।’

इसे भी पढ़िए :  इस दिन रिलीज होगा फिल्म 'ट्यूबलाइट' का ट्रेलर

बता दें कि इससे पहले ईद की मुबारकबाद ना देने पर केआरके ने अक्षय कुमार निशाना साधते हुए कहा, ‘अक्षय कुमार लोगों को ईद मुबारक नहीं कहना चाहते। आप अंदाजा लगा सकते हैं अक्षय कितने कट्टर भक्त हैं।’ बहरहाल केआरके ने शायद अपनी गलती का अंदाजा लगा लिया। और थोड़ी ही देर बाद अपने ट्वीटर अकाउंट से वो ट्वीट हटा दिया। हालांकि इस ट्वीट के बाद भी केआरके ने  काफी ट्वीट किए हैं लेकिन दोबारा से इस ट्वीट को लेकर उन्होंने कुछ नहीं लिखा है।

इसे भी पढ़िए :  बार बार देखो: कैटरीना की बिकिनी वाली तस्वीरें

केआरके ने अभी हाल ही में मोदी जी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मोदी जी और महात्मा गांधी की आफ्टर-बिफोर फोटो को शेयर किया था जिसके बाद यूजर्स भड़क गए थे और उन्हें भद्दी-भद्दी बाते सुनाई थी। यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।

 

इसे भी पढ़िए :  करीना बोलीं 'मैं प्रियंका जैसी नहीं हूं'