थिएटर में सलमान के फैंस ने जलाये पटाखे, 9 लोग गिरफ्तार

0
सलमान खान

सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हो गई है और रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर उनकी बाकी फिल्मों की तरह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इसी बीच सलमान के फैंस ने ये साबित कर दिया कि उनके दिलों में सलमान की फिल्मों को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है। इस बात का सबूत उस घटना के दौरान मिला जब सलमान के फैंस ने थिएटर में Tubelight  के शो के दौरान पटाखे जलाए।

इसे भी पढ़िए :  यहां टी-शर्ट न पहनना, वरना पुलिस पकड़ लेगी!

 

मालूम हो कि मालेगांव में फिल्म के शो के दौरान मुंबई के एक थिएटर में सलमान के फैंस ने पटाखे जलाये और काफी शोर-शराबा भी किया। जिसके बाद मोहन थिएटर के मालिक की शिकायत पर 9 लोगों को अरेस्ट किया गया है। मालेगांव में तीनों खानों के अलग-अलग फैन क्लब हैं। इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के शो के दौरान भी फैंस ने थिएटर में पटाखे जलाये थे।

 

2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को ट्यूबलाइट से आंका जा रहा है। बजरंगी भाईजान ने रिलीज के तीन दिन में ही 102 करोड़ की शानदार कमाई कर गई। वहीं दूसरी तरफ ‘ट्यूबलाइट’ को अब तक की सबसे ज्यादा, 5550 स्क्रीन मिलने के बाद भी 4 दिन में करीब 84 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलों के बीच मुठभेड़

 

फिल्म क्र‍िटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह आंकड़े दिए हैं। रिलीज के पहले तीन दिन में ट्यूबलाइट ने करीब 64 करोड़ कमाए थे। हालांकि ईद पर अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म जोर पकड़ लेगी लेकिन फैंस भाई को उनके ही स्टाइल में देखना चाहते थे। शायद यही वजह रही कि शुक्रवार और शनिवार को 21-21 करोड़ और रविवार को 22.45 करोड़ कमाने वाली फिल्म  सोमवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद 19 करोड़ कमा सकी।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: बटमालू फायरिंग मामले में BSF जवान पर हत्या का केस दर्ज, हालात तनावपूर्ण

 

ऐसा पहली बार हुआ है जब ईद पर सलमान की फिल्म को एक झटका लगा है