आजम का मोदी पर वार, ’80 करोड़ के कपड़े पहनने वाले बताते हैं खुद को फकीर’

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी चुनाव के चलते सभी पार्टी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। विकास मंत्री आजम खान ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान में अमन चैन भाईचारा व इंसानियत कायम रखने के लिए बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा। बीजेपी जात बिरादरी हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर देश को तबाही की ओर ले जाना चाहती है।

इसे भी पढ़िए :  दिग्विजय सिंह का पीएम पर तंज, कहा- 'मोदी जी, आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं'

वह गुरुवार को नगर के काजीपुर स्थित फकीर सेठ के आहाता में सपा प्रत्यासी व विधयक जाहिद बेग के हक में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने एक घंटे के भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी रमजान व दिवाली के नाम पर राजनीति कर हिंदू-मुस्लिम में बंटवारा करना चाहती है। देश के बादशाह के मुंह से ऐसी बाते शोभा नहीं देती।”

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST

उन्होंने कहा कि यह मुल्क गुलदस्ता की तरह है, जिसमें विभिन्न तरह के फूल हैं। जिसे जोड़ने से देश मजबूत होगा। नगर विकास मंत्री नोटबंदी पर भी कहा, “गरीबों को नोटबंदी के नाम पर लाइन में खड़ा कर दिया और विजय माल्या जैसे भगोड़े का कर्ज माफ कर दिया। मोदी अपने को फकीर कहते हैं। अब तक 80 करोड़ रुपये का कपड़ा पहन चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  सपा के झगड़े से परेशान 9 साल के बच्चे ने खाया जहर, अखिलेश की फिल्म का था हीरो

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse