पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बाल तस्करी के एक मामले में बीजेपी की स्थानीय महिला नेता जूही चौधरी की गिरफ्तारी और इस मामले में पार्टी की राज्य महिला मोर्चा की अध्यक्ष रूपा गांगुली और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम सामने आने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले की मुख्य अभियुक्त चंदना चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि महिला मोर्चा की महासचिव जूही चौधरी ने संरक्षण गृह के कुछ मुद्दों को सुलझाने के लिए रूपा और विजयवर्गीय से सहायता मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार रात भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बतसिया से जूही को गिरप्तार किया था। फिलहाल माटीगाड़ा थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। खुफिया विभाग इस मामले में पूछताछ के लिए जल्दी ही रूपा, विजयवर्गीय और उनके सचिव को समन भेज सकता है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –