यूपी इलेक्शन: 11 बजे तक 24% वोटिंग

0
यूपी

आज यूपी के 12 जिलों की जनता 69 सीटों के लिए मतदान कर रही है। खास बात ये है कि आज अखिलेश के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है क्यों कि ज्यादातर इलाके एसपी के गढ़ माने जाते हैं। इस दौर की 69 सीटों में से एसपी को पिछली बार 55, बीएसपी को 6, बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थीं।

इसे भी पढ़िए :  पिता पर भारी पड़ी पत्नी, डिंपल के कहने पर अखिलेश ने पलटा मुलायम का ये फैसला

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 11 बजे तक 24।19% मतदान हो चुका है।वोट डालने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा, ”पूरे प्रदेश में बहुमत मिलेगा, अकेले समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी”

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवार के साथ वोट डालने सैफई पहुंचे। बहू अपर्णा यादव और पत्नी साधना गुप्ता भी भी पहुंची। अपर्णा लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिक्स है समाजवादी में चल रही रार? US सलाहकार का मेल लीक

वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- ”मैंने यहां पर समाजवादी पार्टी को वोट दिया। मैंने साइकिल का बटन दबाया। पहले चरण में एसपी आगे थी, दूसरे में भी आगे थी और तीसरे चरण में भी ऐसी उम्मीद है।” अखिलेश यादव से पत्रकारों ने शिवपाल यादव का नाम लेकर कई सवाल पूछे लेकिन उन्होंने एक भी बार शिवपाल का नाम नहीं लिया। शिवपाल यादव को शुभकामना देने के सवाल पर भी अखिलेश यादव ने कहा, “मैं चाहता हूं एसपी के सभी उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतें।” मुलायम सिंह यादव के साथ ना आने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ”अभी मैं आया हूं, सब बारी-बारी से वोट डालने आएंगे।”

इसे भी पढ़िए :  बेटे अखिलेश को मनाने मुलायम जा रहे लखनऊ