आज अखिलेश रचेंगें इतिहास, मुलायम के जन्मदिन पर यूपी को देंगे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का तोहफा

0
अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का आज शाम उद्‌घाटन है। जिसके लिए अखिलेश उन्नाव पहुंच चुके हैं। अखिलेश के साथ-साथ उनके चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खान भी उन्नाव पहुंच चुके हैं। आपको बता दे, आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 78वें जन्मदिवस है। सीएम उन्हें आगरा-लखनऊ छह लेन की एक्सप्रेस वे तोहफे में देंगे। आज शाम इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी अखिलेश उनके ही हाथों करवाने वाले हैं। ये एक्सप्रेस-वे उन्नाव, कानपुर, हरदोई, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद से आगरा को जोड़ेगा।

इस भव्य उद्घाटन में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट का इस्तेमाल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि एक्सप्रेस वे शुरू होने से लखनऊ-दिल्ली का सफर तय करने में लगभग आधा वक्त लगेगा और उसी हिसाब से फ्यूल की भी बचत होगी। माना जा रहा है कि सोमवार को भारतीय वायु सेना के 11 फाइटर प्लेन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वायु सेना के विमान एक के बाद एक टेक ऑफ और लैंड करेंगे और तिरंगे का धुआं छोड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरप्रदेश में नौकरियों की बाढ़, पतंजलि और सैमसंग एक लाख युवाओं को देंगे रोजगार