जैन मुनि तरुण सागर ने किया तीन तलाक का विरोध

0
तरुण सागर

जैन मुनि तरुण सागर ने भी तीन तलाक प्रथा का विरोध किया और कहा कि कई देशों में मुस्लिम तलाक प्रतिबंधित है तो भारत में क्यों नहीं ? उन्होंने कहा कि लैंगिक आधार पर पुरुष और महिलाओं में भेदभाव नहीं करना चाहिए

जैन गुरु आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित एक ग्रहस्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक कानून के बदलाव किया जा रहा है और कई देशों में मुस्लिम तलाक प्रतिबंधित है तो भारत में क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो पहल की है उससे किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्त्री-पुरुष में भेदभाव नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम महिला ने ससुराल वालों को दी धमकी, कहा- 'हिंदू बन जाऊंगी'

मुस्लिम द्वारा इस फैसले का विरोध किये जाने की बात पर बोलते हुए तरुण सागर ने कहा कि मुस्लिम धर्म से जुड़ा यह मुद्दा है और उनके विरोध की वजह हो सकती है, उन्होंने कहा कि उनिफॉम सिविल कोड देश के हित में और इस कानून से मुस्लिम महिलाओं को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है, इसलिए मुस्लिम महिलाओं से भी उनके विचार जानने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  चीन: मुसलमानों पर दाढ़ी रखने और बुर्का पहनने पर लगा प्रतिबंध, धर्मिक तरीके से शादी करना भी हुआ बैन