बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में तेज हुई जिहादियों की भर्ती, पूरे आंकड़े आपको चौंका देंगे

0
बुरहान
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : 2016 में जम्मू-कश्मीर में कम से कम 88 युवक आतंकी बन गए। यह 2010 के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की पिछले साल 8 जुलाई को एनकाउंटर में हुई मौत के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ जुलाई से सितंबर 2016 के बीच ही हिंसा की 2100 से ज्यादा घटनाएं हुईं।

इसे भी पढ़िए :  …तो 10 मई से हर रविवार को पेट्रोल पम्पों पर लटकेंगे ताले

बीते साल 88 कश्मीरी युवकों का आतंकवादी बनने की घटना यह बताती है कि हालात कैसे बदल रहे हैं। 2014 के बाद युवाओं के आतंकवाद की राह पर जाने के मामलों में कमी आई थी। पिछले साल घाटी में पथराव की घटनाओं के बाद फैली अशांति के बाद आतंकी संगठनों द्वारा जिहादियों की भर्ती में 2010 के मुकाबले 55 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला।

इसे भी पढ़िए :  गरीबों ने नोटबंदी का पूरा समर्थन किया है: भाजपा

एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने ने बताया कि 2015 में 66, 2014 में 53, 2013 में 16, 2012 में 21, 2011 में 23 जबकि 2010 में 54 कश्मीरी युवकों ने हिंसा का रास्ता अपनाया। अहीर के मुताबिक, युवाओं को आतंकवाद का रास्ता चुनने से रोकने के लिए बेहतर पुलिस-पब्लिक तालमेल के अलावा खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा, आतंकवाद का रास्ता छोड़ने वाले लोगों के लिए आकर्षक योजनाएं लाई जा रही हैं। इसके अलावा, ‘उड़ान’ और ‘हिमायत’ जैसे कार्यक्रमों के जरिए स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों के रास्ते खोले जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: 90 साल की उम्र में बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एन.डी.तिवारी

अगले पेज पर पढ़िए- पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ में भी तेजी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse