कानपुर : इंदौर से पटना जा रही इंदौर पटना एक्सप्रेस (19321) रविवार तड़के करीब 3 बजे कानपुर के पास पुखरायां में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं जिसके चलते कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई। अचानक बोगियां किस वजह से पटरी से उतरीं, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। जिस वक्त हादसा हुआ लोग गहरी नींद में थे इसलिए आशंका है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। हादसे में कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
63 लोगों की मौत की पुष्टि
कानपुर के आईजी जकी अहमद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। वहीं यूपी के एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि क्षतिग्रस्त डिब्बे बुरी तरह पिचक गए हैं, इसलिए राहत कार्य में देरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा कानपुर के पास पुखरायां में रविवार तड़के साढ़े तीन बजे के बीच हुआ। ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल टीमें दुर्घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई हैं। हादसा किस वजह से हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
अखिलेश ने दिए निर्देश
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर मेडिकल टीमों को रवाना कर दिया गया है और राहत और बचाव कार्य चल रहा है। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी को निजी तौर पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं।
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है।
All rescue relief work on to deal with unfortunate accident. All medical and other help rushed.Enquiry ordered. Situation monitored closely
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
ये डिब्बे पटरी से उतरे
रेलवे के मुताबिक जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें सीटिंग कम लगेज रेक और GS, GS, A1, B1/2/3, BE, S1/2/3/4/5/6 हैं। एसी की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।
#WATCH 14 coaches of Patna-Indore express train derailed near Pukharayan (Kanpur, UP), 30 dead. Relief and rescue ops underway pic.twitter.com/u3JjiocIj6
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2016
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे की तरफ से जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, वह इस प्रकार है: झांसी-05101072, उरई-051621072, कानपुर-05121072 , पुखरायां- 05113-270239।