लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे दिया जवाब

0
लालू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्‍होंने ट्वीट किया, “बिना हड्डी की ज़ुबान है। कुछ भी बोल देते है। उन्हें खुद याद नहीं होगा विगत 48 दिनों में क्या-क्या बोला है और क्या-क्या नहीं बोला?” गौरतलब है कि लालू शूरत से ही केंद्र सरकार के नोटबंदी के खिलाफ रहे हैं और आए दिन इस मुद्दे को लेकर सरकार पर टिप्पणी करने से भी नहीं चूकते।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: शराब की दुकानों से मुंह मोड़ रहे लोग, 6 दिनों में 40% घटी बिक्री

 

लालू की पार्टी बुधवार (28 दिसंबर) से नोटबंदी के खिलाफ रैलियां शुरू करने जा रही है। राजद के कार्यकर्ता बुधवार (28 दिसंबर) को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरने पर बैठेंगे। हालांकि लालू के इस पूरे कार्यक्रम से महागठबंधन में उनके सहयोगियों- कांग्रेस और नीतीश कुमार की जेडीयू ने खुद को अलग कर लिया है। मंगलवार को दोनों पार्टियों ने साफ किया कि वे केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ होने वाले इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगी।

इसे भी पढ़िए :  पर्रिकर बोले- नोटबंदी के बाद 'भिखारी' हो गए कई नेता

 

 

लालू ने मोदी पर निशाना साधते हुए जो ट्वीट किया, उसपर यूजर्स ने उन्‍हें चारा घोटाले की याद दिलाई। निशित ने लिखा, “बिना हड्डी की जुबान है, करोड़ों का चारा खा गई, भैसों को पता ही नही चला होगा।” शिवानी ने कहा, “लो 950 करोड़ रुपये का चारा घोटाला करने वाला अब बता रहा है। चारा खा कर भी पेट नहीं भरा क्या?” एक अन्‍य यूजर ने लिखा, “जुबान तो आपकी थी, पता ही नहीं चला की ये जानवरों का चारा है, खाना है या नहीं।” जय ने कहा, “लालू जी की जुबान में हड्डी है इसीलिए पूरा चारा खा गए और डकार भी नहीं मारी।”

इसे भी पढ़िए :  भरी सभा में बरखा दत्त पर जमकर बरसे राज्य सभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता, पढ़ें क्या है मामला

अगली स्लाइड में पढ़ें लालू के ट्वीट पर यूजर्स ने क्‍या कहा, देखिए:

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse