एक और ट्रेन हादसा अजमेर सियालदह- एक्सप्रेस की कम से कम 15 बोगियां बुधवार सुबह 5:20 बजे पटरी से उतर गई। हादसे में 30 लोगों के जख्मी होने की खबर है। हालांकि रेलवे ने कहा है कि यह घटना ज्यादा बड़ी नहीं है। दुर्घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट बंद कर दिया गया है। डिविजन ऑफिशल ने बताया कि सीनियर ऑफिसर्स हादसास्थल पर पहुंच गए हैं।
रेस्क्यू टीम हादसे वाली जगह पर पहुंचकर अपना काम कर रही है। हादसे में 30 लोगों के जख्मी होने की खबर, जिनमें ट्रेन का गार्ड भी शामिल है। कानपुर डिविजन ऑफिशल ने बताया कि बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12988) की 14 बोगियां डिरेल हो गईं।
#SpotVisuals 15 coaches of Sealdah-Ajmer Express derailed between Rura-Metha near Kanpur. Rescue and relief ops underway pic.twitter.com/aFjIFn2sIu
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016