मध्य प्रदेश : दो और किसानों की मौत

0
किसानों

भोपाल : मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले समय में भी इसके धीमे पड़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस ने मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी के विरोध में बुधवार से 72 घंटे के सत्याग्रह का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सीरिज में किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएंगी। सीएम शिवराज भी बुधवार को मंदसौर जाकर पीड़ित लोगों से मिलने वाले हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटो में तीन किसानों ने मौत को गले लगा लिया। कर्ज और सरकारी अमले की कारगुजारियों से परेशान दो किसानों ने जान दे दी, तो कर्जदार एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को ‘पख्तून’ और ‘बलूच’ क्षेत्र से भी हाथ धोना पड़ेगा: कैलाश विजयवर्गीय

मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और हार्दिक पटेल को मंदसौर जाने से रोकते हुए हिरासत में ले लिया गया, जिससे विपक्ष को एक बार फिर सवाल उठाने का मौका मिल गया कि क्या हालात अभी तक शांत नहीं हुए हैं? मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि दशहरा मैदान से कांग्रेस अपने सत्याग्रह की शुरुआत करेगी। हालांकि इस सत्याग्रह का ऐलान सिंधिया पहले ही कर चुके थे। सिंधिया ने मंगलवार को मंदसौर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सिंधिया ने आरोप लगाया कि वह अकेले जाना चाहते थे फिर भी उन्हें जाने नहीं दिया गया। सिंधिया ने सवाल उठाया कि अगर मंदसौर में हालात सामान्य हैं तो हमें किसान भाइयों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है?

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में बोले पीएम मोदी, 'सर्जिकल स्ट्राइक ने दिखाई भारत की ताकत, सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं'

24 घंटे में तीन किसानों की मौत
एमपी में 24 घंटे के दौरान 3 किसानों की मौत हो गई। होशंगाबाद के भैरोपुर गांव के किसान माखन लाल मंगलवार की सुबह चार बजे घर से खेत की ओर निकले, थोड़ी देर बाद उनका शव पेड़ से लटका मिला। माखन लाल के परिजनों का कहना है कि उस पर पिछले कई वर्षों से कर्ज में डूबे थे, जिसके लिए वह हर साल जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया करता था। उधर, विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के जीरापुर में सोमवार की रात किसान हरि सिंह जाटव ने जहर खा लिया। भोपाल में उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  जेटली ने सौंपी नौसेना को ये खास मिसाइल, बौखलाया चीन

हरि सिंह के परिजनों का आरोप है उनके परिवार की जमीन का पिछले दिनों सीमांकन हुआ था, जिसमें पटवारी ने उसके हिस्से की जमीन को रिश्तेदार के नाम कर दिया। हरि सिंह ने कई जगह गुहार लगाई, मगर किसी ने नहीं सुनी। इससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। इसी तरह सीहोर जिले के रहटी थाना क्षेत्र के जजना गांव में पांच लाख के कर्जदार दुलीचंद्र की सोमवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं।