जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। कश्मीर के पुलवामा में त्राल स्थित सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाते हुए मंगलवार शाम को आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। एएनआई के मुताबिक हमला शाम 6 बजकर 5 मिनट पर सीआरपीएफ की 180 बटालियन को निशाना बनाकर किया गया। हमले में 9 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती कराया गया है। वहीं, आंतकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इससे पहले हमले में सीआरपीएफ के चार जवानों के घायल होने की खबर आई थी। हमले के बारे में और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।
J&K: 9 CRPF personnel injured (out of which 3 are critical) in grenade attack on CRPF camp in Tral pic.twitter.com/ZzOQVM7XAA
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
#UPDATE 9 CRPF personnel injured (out of which 3 are critical) in grenade attack on CRPF camp in J&K's Tral
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
सोमवार देर रात भी आंतकियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाने का मामला सामना आया था। पुलवामा के त्राल में ही आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे। जिसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था। वहीं, जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।