कश्मीर : सेना की मदद से 9 छात्रों ने क्लियर किया JEE

0
सेना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भले ही भारतीय सेना को कश्मीर में आतंकियों और पत्थरबाजों के गठजोड़ से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन सेना कश्मीरियों का भला करने में पीछे नहीं रहती है। इस बात की मिसाल कश्मीर के वे 9 स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने जेईई अडवांस्ड क्लियर किया है। इन छात्रों ने सेना द्वारा संचालित सुपर-40 कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करके भारत के सबसे कठिन और प्रतियोगी इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्लियर किया है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के सीएम से ज्यादा अमीर हैं लालू यादव के बेटे, ये आंकडे आपको हैरान कर देंगे

क्या है सुपर-40
भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं के कल्याण और उनके सुनहरे भविष्य के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। उनमें से ही एक सुपर-40 कोचिंग है, जो बिहार के सुपर-30 की तर्ज पर है। यहां कश्मीर के 40 प्रतिभाशाली और वंचित छात्रों को मुफ्त पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराई जाती है। सेना के इस नेक काम में सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी ऐंड लर्निंग (सीएसआरएल) और पेट्रोनेट एलएनजी ट्रेनिंग पार्टनर हैं।इस साल सुपर-40 बैच के 26 छात्र एवं 2 छात्राओं ने जेईई मेंस क्लियर किया था। पांच छात्र किसी निजी कारण से परीक्षा में नहीं बैठे थे। 35 में से 28 छात्रों ने जेईई-मेंस क्लियर किया यानी सुपर-40 की सफलता दर 80 फीसदी थी।

इसे भी पढ़िए :  जमानत रद्द होते ही घर से फरार हुआ 'गया रोड रेज केस' में मुख्य आरोपी रॉकी यादव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse