भले ही भारतीय सेना को कश्मीर में आतंकियों और पत्थरबाजों के गठजोड़ से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन सेना कश्मीरियों का भला करने में पीछे नहीं रहती है। इस बात की मिसाल कश्मीर के वे 9 स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने जेईई अडवांस्ड क्लियर किया है। इन छात्रों ने सेना द्वारा संचालित सुपर-40 कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करके भारत के सबसे कठिन और प्रतियोगी इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा को क्लियर किया है।
क्या है सुपर-40
भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं के कल्याण और उनके सुनहरे भविष्य के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। उनमें से ही एक सुपर-40 कोचिंग है, जो बिहार के सुपर-30 की तर्ज पर है। यहां कश्मीर के 40 प्रतिभाशाली और वंचित छात्रों को मुफ्त पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराई जाती है। सेना के इस नेक काम में सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी ऐंड लर्निंग (सीएसआरएल) और पेट्रोनेट एलएनजी ट्रेनिंग पार्टनर हैं।इस साल सुपर-40 बैच के 26 छात्र एवं 2 छात्राओं ने जेईई मेंस क्लियर किया था। पांच छात्र किसी निजी कारण से परीक्षा में नहीं बैठे थे। 35 में से 28 छात्रों ने जेईई-मेंस क्लियर किया यानी सुपर-40 की सफलता दर 80 फीसदी थी।