कश्मीर : सेना की मदद से 9 छात्रों ने क्लियर किया JEE

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस साल पहली बार घाटी की पांच लड़कियों ने भी सेना के सुपर-40 बैच में दाखिला लिया था। उनमें से दो ने जेईई मेंस क्लियर किया है जो अब दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी और जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की पात्र हैं।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: अहमदाबाद में आप के मुख्यालय पर हमला

मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुपर-40 बैच के छात्रों से मुलाकात की और उनको बधाई दी। आर्मी के सुपर-40 बैच प्रॉजेक्ट (सीएसआरएल) मीनाक्षी सहाय ने बताया, ‘सुपर-40 के बैच पिछले तीन सालों से चल रहे हैं। पहले साल एक भी छात्र जेईई क्रैक नहीं कर पाए थे। पिछले साल बैच के 30 छात्रों ने जेईई मेंस दिया। उनमें से 25 छात्रों ने जेईई मेंस क्लियर किया और सात ने जेईई अडवांस्ड क्लियर किया। इस साल जेईई अडवांस्ड क्लियर करने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह संख्या और बढ़ेगी।’

इसे भी पढ़िए :  बरेली में तीन बहनों के बाद रेप के बाद मर्डर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse