ग्राहकों को इनाम की सौगात
पीएम ने क्रिसमस के मौके पर आम लोगों और छोटे कारोबारियों को दो नई योजनाओं का तोहफा दिया। ग्राहकों के लिए ‘लकी ग्राहक योजना’ शुरू की गई है तो व्यानपारियों के लिए ‘डिजि धन व्यािपार योजना।’ कैशलेस ट्रांजैक्शोन को बढ़ावा देने की खातिर इन योजनाओं के तहत लकी ड्रॉ के जरिए हजारों लोगों को इनाम दिया जाएगा। पहला लकी ड्रॉ क्रिसमस के मौके पर आज निकाला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कैशलेस ट्रांसजैक्श न को बढ़ावा देने की खातिर क्रिसमस के मौके पर ग्राहकों के लिए नई योजना की शुरुआत की जा रही है। यह योजना है लकी ग्राहक योजना। इस योजना के तहत अगले 100 दिन तक रोजाना 15000 लोगों को एक-एक हजार का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम डिजिटल ट्रांजैक्श न करने वाले ग्राहकों को दिया जाएगा और इसका फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। पहला ड्रॉ 25 दिसंबर को होगा। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन बड़ा लकी ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमें लाखों रुपये का इनाम दिया जाएगा। तीन महीने बाद बाबा साहेब आंबेडकर के जन्मगदिवस 14 अप्रैल के दिन बंपर ड्रॉ निकाला जाएगा। इस दिन इनाम की रकम करोड़ों में होगी।’
खिलाड़ियों को दी बधाई
पीएम ने जूनियर हॉकी विश्वकप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, ’15 साल बाद हमारी हॉकी टीम ने विश्वकप जीता है, जिस पर हमें गर्व है।’ पीएम ने साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शानदार जीत की भी सराहना की। पीएम ने कहा कि इस जीत से देश गौरवान्वित हुआ।’