मन की बात: मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा उकसाने के बावजूद जनता ने नहीं दिया इनका साथ

0
मन की बात
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल की अपनी अंतिम मन की बात में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गईं लेकिन देश की जनता ने सरकार का साथ दिया। पीएम ने कहा कि जबतक जनता का साथ मिलेगा तबतक ऐसे लोगों से लड़ना बहुत आसान है।

इसे भी पढ़िए :  RSS नेता के विवादित बोल, 'केरल के सीएम का सिर काटकर लाने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम'

‘जनता के सहयोग से पकड़े गए ब्लैक मनी वाले’
मोदी ने बताया कि बार-बार नियम बदलने के मामले में सरकार जनता से फीडबैक लेती है और जो नियम बदलते हैं वह उन्हीं के आधार पर बदला जाता है। पीएम ने कहा कि ब्लैक मनी पर कार्रवाई और इसमें पकड़े गए लोगों को जागरूक नागरिकों द्वारा दी जा रही जानकारी के आधार पर पकड़ा गया है। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की तो अभी शुरुआत है और यह पूर्णविराम नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लघंन, गोलीबारी में एक जवान घायल

मन की बात में पीएम मोदी ने कैशलेस भारत पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि कैशलेस लेनदेन से देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए जो भी सही है वह हमारी प्राथमिकता है। पीएम ने कहा, थकने और रुकने का सवाल ही नहीं है। मुझे 125 करोड़ देशवासियों का साथ है अब रुकने का तो सवाल ही नहीं है।’
अगले पेज पर पढ़िए – ग्राहकों को इनाम की सौगात

इसे भी पढ़िए :  पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा NSG ब्लैक कमांडो का जौहर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse