शहीद हेमराज के भाई का मोदी से सवाल, और कितने सैनिकों के सिर कटवाएगी सरकार?

0
हेमराज

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाक सैनिकों द्वारा की गई बरबरता से पूरा देश गुस्से में है। सैनिकों के परिवार वाले तो और भी ज्यादा आक्रोशित हैं। उन्होंने सरकार से सावल किए हैं कि आखिर कितने सैनिकों के सिर कमल करवाने के बाद सरकार जागेगी। निंंदा से काम नहीं चलने वाला है अब वक्त निंदा व्यक्त करने का नहीं पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने का है। अब मोदी जी को पाकिस्तान को अपना गुस्सा दिखाते हुए सेना को कार्रवाई की खुली छूट देनी चाहिए। यह कहना है पाक की करतूत पर शहीद हेमराज के भाई जयसिंह का।

इसे भी पढ़िए :  ‘देश के लिए जान देने वाला हर व्यक्ति शहीद, सरकार से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं’

शहीद लांस नायक हेमराज के भाई ने कहा कि कश्मीर में सैनिकों के साथ घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ही भाजपा की सरकार को लाए थे। लेकिन अभी भी सैनिकों से बर्बरता की घटनाएं हो रही हैं। घटनाओं के बाद राजनेता सिर्फ निंदा की बात करते हैं जो कि सैनिकों के साथ इंसाफ नहीं है और पूरे देश को निराश करने वाला है। अब सिर्फ प्रधानमंत्री को अपने तेवर दिखाते हुए समस्या को जड़ से ही खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए, ताकि पाकिस्तान भारतीयों की ओर आंख उठाने से पहले भी सौ बार सोचे कि यदि कोई नापाक हरकत की गई तो इसका अंजाम क्या हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  सिंगापुर में 13 भारतीय आए जीका वायरस के चपेट में