प्रशांत भूषण ने कहा, राफेल सौदा मोदी सरकार के लिए ‘बोफोर्स’ साबित होगा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। स्वराज इंडिया के संस्थापक प्रशांत भूषण ने रविवार(23 अक्टूबर) को कहा कि राफेल सौदा मोदी सरकार के लिए दूसरा बोफोर्स साबित होगा।

स्कॉर्पियन पनडुब्बी लीक मामले में अमेरिकी हव्हसिल ब्लोअर सी एडमंड एलेन से पूरी सूचना मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार से लड़ने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  RTI से हुआ खुलासा, RBI ने मई 2016 में ही दे दी थी 2000 का नोट लाने की मंजूरी लेकिन नोटबंदी का नहीं था कोई जिक्र

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए भूषण ने कहा कि कंपनी को काली सूची में डालने की बजाय सरकार उसी पनडुब्बी लीक मामले में कथित तौर पर संलिप्त कंपनी के साथ दूसरा समझौता कर रही है और यह ‘‘बहुत महंगा’’ भी है।

इसे भी पढ़िए :  चिदंबरम ने बोला मोदी पर हमला, पढ़िए नोटबंदी को लेकर क्या कहा