UP चुनाव: सपा-कांग्रेस गठबंधन पर मायावती ने ली चुटकी, ‘दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए’

0
मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावाती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन को स्वार्थ की राजनीति का परिणाम करार दिया। दोनो के गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए।

मायावती ने कहा कि यह सपा और कांग्रेस की स्वार्थपूर्ण राजनीति का परिणाम है और परोक्ष रूप से गरीब विरोधी और पूंजीपति परस्त भाजपा को फायदा पहुंचाने की साजिश है। उन्होंने कहा, ‘घोषित तौर पर हालांकि यह गठबंधन बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की नीयत से किया गया बताया गया है। मगर सच्चाई यह है कि यह एक नापाक गठबंधन है और भाजपा की शह पर किया गया है, जिसका मकसद बसपा को बहुमत पाने से रोकना है।’

इसे भी पढ़िए :  मौलाना ने कहा ‘पति के होते पत्नी का नौकरी करना गलत’, पढिए किसने किसने किया समर्थन

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, ‘सब जानते हैं कि सपा का नेतृत्व सीबीआई के मार्फत बीजेपी के शिकंजे में है। खुद मुलायम सिंह सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं। सपा सरकार में काम कम और अपराध और सांप्रदायिक दंगे ज्यादा बोलते रहे हैं, फिर भी कांग्रेस मुंह की खाने को तैयार है, इसे अवसरवाद की राजनीति नहीं तो क्या कहा जाए।’ मायावती ने कहा कि कांग्रेस सपा सरकार के दागी चेहरे और मुखिया के आगे घुटने टेककर गठबंधन कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  इजारइल में अमेरिकी, फ्रांसीसी और जर्मन सेनाओं के साथ लड़ाई के गुर सीखेंगे भारतीय सैनिक, चीन-पाकिस्तान को नहीं मिली एंट्री

मायावती ने जनता से इस तरह के स्वार्थपूर्ण एवं अवसरवादी गठबंधन से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में काम नहीं हुआ, बल्कि अपराध और सांप्रदायिक दंगों का बोलबाला रहा।

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पढ़िए क्यों ?