मिलिए मोदी के ‘AK-47’ से, पीएम की हर योजना के पीछे है इस शख्स का हाथ

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

केरल में कार्य करने के दौरान सीनियर आईएएस अमिताभ कांत  God’s Own Country का चर्चित नारा दे चुके हैं। उस समय केरल में टूरिज्म सेक्टर को अपनी पहल से चमका दिया था।

जेएनयू के पढ़े हैं अमिताभ कांत

इसे भी पढ़िए :  फरहान अख्तर ने दिया MNS को करारा जवाब कहा- 'रईस' को रिलीज होने के लिए नहीं दूंगा पांच करोड़

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से की है। इसके बाद 1980 में केरल काडर में आईएएस हो गए। लीक से हटकर काम करने की योग्यता से आईएएस अफसरों के बीच नई पहचान बनाई। नतीजा रहा कि केरल जैसे राज्य में तैनात इस आईएएस अफसर की पूछ केंद्र सरकार में बढ़ गई। नतीजा है कि आज अमिताभ कांत मोदी के विश्वस्त आईएएस  अफसरों की सूची में शुमार हैं। जिसकी बदौलत नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर काम कर रहे हैं। मोदी सरकार के लिए जरूरी योजनाओं का खाका तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिग्विजय सिंह का पीएम पर तंज, कहा- 'मोदी जी, आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं'

 

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse