सूचना तकनीक मंत्रालय ने दी सलाह, ‘ब्लू व्हेल’ के खिलाफ चलाएं जागरुकता अभियान

0
ब्लू व्हेल(फ़ाइल पिक्चर )

सूचना तकनीक मंत्रालय ने कई बच्चों के मौत के कारण बन चुके गेम ‘ब्लू व्हेल’ को खिलाफ फेसबुक, टिवटर और गूगल को जागरुकता अभियान चलाने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़िए :  12 साल जेल में रहे बेगुनाह फाजिली ने सुनाई आपबीती, कहा- पुलिस ने खिलाया था मल, साइन कराए थे ब्लैंक पेपर्स

मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो , फेसबुक और टिवटर जैसे सोशल साइट्स और गूगल जैसे सर्च इंजन पर जागरुकता अभियान कैसे चलाया जाएगा, ये उन कंपनियों पर निर्भर करता है, लेकिन कोशिश यही है कि यदि इन साइट्स पर ब्लू व्हेल के दुष्परिणामों के बारे में आगाह किया जाए। हालांकि एक आशंका ये भी है कि जागरुकता अभियान की वजह से लोगों में ब्लू व्हेल चैलेंज के बारे में जानने की इच्छा जगे और वो उसे विभिन्न माध्यमों पर ढ़ुंढ़ने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें- सीरिया युद्ध के दौरान जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग करती महिला पत्रकार

Click here to read more>>
Source: ABP News