आर्मी चीफ के बयान पर सियासत, कांग्रेस ने किया विरोध तो समर्थन में उतरी मोदी सरकार

0
आर्मी चीफ
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कश्मीर के पत्थरबाजों पर सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर राजनीति शुरू हो गयी है। कांग्रेस ने आर्मी चीफ के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।  कांग्रेस द्वारा जनरल बिपिन रावत के बयान पर विरोध जताने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने अब पलटवार किया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता जितेंद्र प्रसाद ने कहा कांग्रेस जो अपने आप को राष्ट्रीय दल कहती है, सस्ती राजनीति के लिए अलगाववादियों की भाषा बोलने के लिए मजबूर हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी में आने के लिए आज़म खान ने रखी शर्त, क्या ये मांग पूरी कर पाएगी बीजेपी?

 

जितेंद्र सिंह के अनुसार, आर्मी चीफ ने अपने बयान में चिंता जताई है, कोई वॉर्निंग नहीं दी। उन्होंने अपील की है कि लोग मुठभेड़ वाली जगहों के नजदीक न जाएं, लेकिन कांग्रेस उसे दूसरे तरीके से पेश कर रही है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि फ्रस्टेशन की शिकार कांग्रेस ऐसे तरीके अपना रही है, जिनके बारे में लोकतंत्र के इतिहास में किसी ने नहीं सुना। सिंह ने कहा, ‘हम राजनीतिक धड़ों और कांग्रेस से अपील करते है कि वे ऐसी राजनीति में न पड़ें, जिससे सुरक्षाबलों के मनोबल पर असर पड़े।’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में 23वें दिन भी सामान्य जनजीवन प्रभावित

 

दरअसल आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बुधवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन्स में बाधा डालने वालों को आतंकवादियों का सहयोगी समझा जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उनका इशारा सुरक्षा बलों पर पथराव करने वाले लोगों की तरफ था। रावत के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा, “पिछले साल 1000 बच्चों को स्प्लिन्टर्स लगे। 100-200 बच्चों की आंखें चली गईं। यह कहना कि हम कश्मीर के बच्चों को पकड़ लेंगे, इसे देश के लोग पसंद नहीं करेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  सपा के साथ गठबंधन पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा- ऐसे तो 127 साल नहीं आ पाएंगे सत्ता में

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse