आखिर ऐसा क्या हुआ की शादी के 16 साल बाद महिला को पति पर दर्ज करना पड़ा रेप का केस? वजह चौंकाने वाला है

0
रेप का आरोप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुजरात के ढांढुका पुलिस स्टेशन में अनोखा मामला दर्ज हुआ। एक महिला ने अपने पति पर रेप का आरोप लगाया है, वह भी शादी के 16 साल बाद। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ साल 2001 में रेप किया था, जब वह महज 13 साल की थी। दोनों 16 साल से साथ रह हे हैं और उनके 4 बच्चे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम ने कहा कि 'मैं गधा हूं'

रेप की शिकायत के बाद पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया गया और जमानत याचिका नामंजूर कर दी गई क्योंकि पति ने पत्नी का रेप उस वक्त किया था जब वह नाबालिग थी। कोर्ट ने कहा कि इस छोटी उम्र में अगर आपसी सहमति से भी दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने हैं, तब भी अपराध गंभीर है।

इसे भी पढ़िए :  तालाब गई लड़कियों के साथ ये क्या हो गया ?

अब याचक महिला की उम्र 29 वर्ष है और जीवन निर्वाह के लिए राजकोट में घरेलू सहायक का काम करती है। महिला की शिकायत के मुताबिक, जब वह 13 साल की थी तब उनके भाई का दोस्त गांव में लगे एक मेले में ले गया था और उसने उसे पेप्सी पीने के लिए कहा। उसने ड्रग्स दी और वह बेहोश हो गई। आंखे खुलने पर उसने खुद को एक ट्रेन में पाया। वे उसे ढांढुका ले आए थे जहां उसके साथ रेप किया गया।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस युवराज पर बरसीं साध्वी, पढ़िए- राहुल गांधी पर साध्वी निरंजन ज्योति का तूफानी हमला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse