आखिर ऐसा क्या हुआ की शादी के 16 साल बाद महिला को पति पर दर्ज करना पड़ा रेप का केस? वजह चौंकाने वाला है

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शिकायतकर्ता महिला ने यह भी बताया कि उसका पति उसे किसी से बात नहीं करने देता था, वह 2006 में गर्भवती हुई और एक बेटे को जन्म दिया। साल 2001 में पति किसी और लड़की के चक्कर में पड़ गया और 2012 में पति का घर छोड़ वह पिता के घर लौट आई। वहां बेटी और उसके बच्चों को स्वीकार नहीं किया गया तो जीवनयावन के लिए उसने राजकोट में किराए पर एक कमरा लिया और घरेलू सहायक की तरह घरों में काम करने लगी। 10 वर्षों के बाद घर लौटने पर उसकी मां ने उसे पहचाना नहीं, वह यह भी जानती थी कि इस दौरान उसके पिता दुनिया में नहीं रहे।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रगान पर पाबंदी लगाने वाले स्कूल पर गिरी गाज, प्रशासन ने लगाया ताला

आरोपी पति का कहना है कि शिकायतकर्ता उसकी पत्नी है और दोनों के 4 बच्चे हैं। उसने सवाल उठाया कि पत्नी ने 16 साल बाद रेप का ओरप क्यों लगाया। अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा है कि उसके मालिक ने पति के खिलाफ ऐसी शिकायत करने के लिए कहा क्योंकि उसकी वजह से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। दोनों साल 2012 से अलग रह रहे हैं। सरकारी वकील प्रवीन त्रिवेदी ने कहा कि अगर 13 की उम्र में कोई लड़की अपनी मर्जी से भी संबंध बनाती है तो यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और जमानत याचिका नामंजूर कर दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा: चुनाव आयोग
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse