पीएम आवास योजना का लाभ चाहिए, लेकिन बुर्का हटाकर तस्वीर नहीं खिचवाएंगी मुस्लिम महिलाएं, पढ़िए अधिकारियों ने क्या रास्ता निकाला

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तराखंड के देहरादून, रुड़की और हरिद्वार में कई महिलाओं ने बुर्का उठाकर तस्वीर खिंचाने से इनकार कर दिया। ऐसे में अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए महिलाओं की बुर्के में ही तस्वीरें ली हैं, लेकिन उनके हाथों में उनके नाम लिखी तख्तियां थमा दी हैं ताकि उनकी पहचान पुख्ता हो सके। देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी बंसीधर तिवारी ने कहा, ‘हमने महिलाओं को अपने स्तर पर समझाने का प्रयास किया और उन्हें बताया कि यह उनके ही फायदे के लिए होगा। लेकिन, उन्होंने अपनी संस्कृति का वास्ता देकर इससे इनकार कर दिया। हमें पर्वतीय इलाकों में भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा, लेकिन समझाने पर महिलाएं तस्वीरों के लिए राजी हो गईं।’

इसे भी पढ़िए :  सेना की भर्ती से कश्मीरी युवाओं को दूर रखे सरकार: VHP

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते साल इस योजना का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत ग्रामीण इलाकों में बेघर लोगों को पक्के आवास दिए जाने की योजना है। इस स्कीम के तहत आवासों का आवंटन परिवार की महिला सदस्य के नाम पर ही होगा। इसका मकसद यह है कि गरीब परिवारों में महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसे भी पढ़िए :  देश में मौजूदा सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में 'जमीयत उलेमा-ए-हिंद' ने रद्द किया 'ईद मिलन', बोले महमूद मदनी- बच्चों को समझाना पड़ता है कोई फब्ती कसे तो चुप रहो
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse