देहरादून: प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े अधिकारियों को एक अजीब तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस स्कीम के तहत आवास पाने वाली मुस्लिम महिलाएं बुर्का उतारकर तस्वीरें खिंचवाने को राजी नहीं है। इस योजना के तहत अधिकारियों को लाभार्थियों की तस्वीर लेनी होती है, जिसे योजना के फॉर्म में लगाया जाता है। दूसरी तरफ योजना के तहत आवास हासिल करने वाली अधिकतर मुस्लिम महिलाएं बुर्के में ही तस्वीर खिंचाना चाहती हैं।
इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को 1.60 लाख रुपये पक्के मकान के निर्माण के लिए दिए जा रहे हैं। हालांकि योजना के तहत रकम को रिलीज करने से पहले अधिकारियों के लिए यह जरूरी होता है कि वे लाभार्थी की तस्वीर और भूमि की समस्त जानकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के पोर्टल पर अपलोड करें। इस काम में अधिकारियों को मुस्लिम महिलाओं की ओर से बुर्का में ही तस्वीर खिंचाने की मांग से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में यह समस्या आ रही है।
अगले पेज पर पढ़िए- अधिकारियों ने क्या रास्त निकाला