गाजियाबाद : गाजियाबाद में गाड़ी में पेट्रोल की जगह हवा भरने की एक घटना सामने आई है। वैशाली सेक्टर 3 में इंडियन ऑइल के पेट्रोल पंप पर योगेश भाटी ने 221 रुपये का पेट्रोल डलवाया। 300 मीटर की दूरी पर जाते ही उनकी बाइक बंद हो गई और फ्यूल मीटर जीरो पर था। वह पंप पर लौटे और बाइक की टंकी से पेट्रोल निकलवाना चाहा। टंकी से पेट्रोल की चंद बूंदें ही टपकीं। योगेश ने पेट्रोल पंप कर्मियों से विरोध जताया। पंप कर्मियों ने उन्हें पांच हजार रुपये और टंकी फुल करने का लालच देते हुए चुप रहने को कहा।
योगेश ने शिकायत व सुझाव पुस्तिका पर शिकायत दर्ज की। फिर उन्होंने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया। योगेश का आरोप है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने और ऐक्शन लेने की बजाय उन पर समझौते का दबाव बनाने लगी। उन्होंने पूरे मामले का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा है। एचएचओ इंदिरापुरम प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
अगले पेज पर पढ़िए- जब आपको ऐसी गड़बड़ लगे तो आपको क्या करना चाहिए