पीएम नरेंद्र मोदी कई विभागों के काम से खुश नहीं हैं। कहा जाता है कि वो अपने काम को लेकर काफी सख्त माने जाते हैं काम में लापरवाही उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है। लेकिन खबर है कि पीएम विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के काम से खुश नहीं इस बात के दो मामले सामने आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक बार तो पीएम प्रेजेंटेशन के खत्म होने से पहले ही निकल गए। खबर के मुताबिक, पहली बार तो पीएम ने सचिवों को और ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा और दूसरी बार यानी पिछले हफ्ते वे मीटिंग के बीच से ही उठकर चले गए। यह हैरान करने वाली बात इसलिए है क्योंकि ज्यादातर बार पीएम मोदी मीटिंग के खत्म होने तक बैठते हैं और बातचीत में हिस्सा लेते हैं।
पीएम की तरफ से कहा गया कि उन्हें अधिकारी काम के लिए सीरियरस नहीं लगते। वहां मौजूद लोगों से और ज्यादा मेहनत करने के लिए भी कहा गया। इसके साथ ही पीएम ने सभी विभागों के सचिवों को फिर से नए तरीके से काम करके नए विचारों और आइडियाज को सामने लेकर आने को कहा।
आपको बता दें कि पीएम की पहली बार नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के सचिवों से हुई मीटिंग में सामने आई। उसके बाद ऐसा दूसरी बार पिछले हफ्ते हुआ। जब मोदी स्वास्थ्य, स्वच्छता और शहरी विकास के सचिवों की मीटिंग से उठकर चले गए थे। मोदी उस मीटिंग के खत्म होने से पहले ही निकल गए थे। दोनों मीटिंग्स में सचिवों और पीएम मोदी के अलावा नीति आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भी अधिकारी मौजूद थे।