भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG) की वैबसाइट पाकिस्तानी हैकरों द्वारा हैक

0
NSG

भारत की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा कथित तौर पर हैक कर लिया गया है। वेबसाइट, nsg.gov.in की वेबसाईट पर कुछ घंटो से एक्सेस नहीं हो पा रहा जिसपर एक मैसैज लिखा आ रहा है “इस साइट पर पहुँचा नहीं जा सकता nsg.gov.in कनेक्ट करने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी के विधायक की दबंगई, स्टोरी करने गए कोबरापोस्ट के पत्रकार को थाने में अवैध हिरासत में रखवाया

 


जनता का रिपोर्टर के अनुसार, हैकरो ने वेबसाईट पर एक मैसेज लिखा है, “भारतीय एनएसजी कमांडो हैक हो गए, नरेंद्र मोदी कु*** है घर में घुस के मारेंगे घुसना तो दूर की बात तुम लोग तो अपनी लाशे तक नहीं उठाते, सर्जिकल स्ट्राईक ना कोई सबूत ना कोई गवाह, बस अवाम को झूटी तस्सलियां बलूचिस्तान, आओ ना कभी खुशबू लगा कर लाहौर, 487 टैंक 1965 याद है ना, सो जाओ बेटा सो जाओं वरना ISI आ जाएगा।”

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए नवाज की ना’पाक’ हरकत, 17 देशों को लिखे पत्र