NDTV इंडिया पर बैन, 9 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफ एयर रहेगा चैनल!

0
चैनल पर लगे बैन

प्रसारण मंत्रालय की एक इंटर मिनीसट्रल समिति ने सिफारिश की है कि प्रमुख हिंदी समाचार चैनल NDTV इंडिया के प्रसारण को एक दिन के लिए ऑफ एयर किया जाए। दरअसल पठानकोट आतंकी हमले में चैनल द्वारा कवर की गई स्टोरी को “रणनीतिक रूप से संवेदनशील” माना है।

मंत्रालय अब चैनल एनडीटीवी इंडिया से 9 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफ एयर करने को कह सकता है।

इसे भी पढ़िए :  BSF के एक और जवान का वीडियो आया सामने, DG के सामने ही खड़े होकर सुनाने लगा दर्द!

चैनल द्वारा पठानकोट आतंकी हमले की कवरेज में हमले की महत्वपूर्ण जानकारी से आतंकवादी इन जानकारियों से फायदा उठा सकते हैं जो न केवल केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर नुकसान का कारण बन सकता है। बल्कि नागरिक और रक्षा कर्मियों के जीवन के लिए भी खतरा हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरी पंडितों ने कहा ‘भाजपा हमें बलि का बकरा बना रही है’

जनवरी में जब पठानकोट आतंकी हमले का ऑपरेशन हुआ था तो चैनल की कवरेज में कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयां जैसे ऐयरबेस में गोला बारूद का भंडार मिग, लड़ाकू विमानों, रॉकेट लांचर, मोर्टार, हेलीकाप्टरों, ईंधन टैंक आदि कि जानकारियां उसमें शामिल थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि के सेना के ऑपरेशन के बारे में जरूरी जानकारिया जुटा कर चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  बैन पर NDTV का बयान, कहा- सभी की कवरेज एक जैसी थी

अपने जवाब में चैनल ने कहा है कि यह “विस्तारपूर्वक व्याख्या” का एक मामला है और सबसे ज्यादा इस बारे में जानकारिंया पहले से ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में सार्वजनिक थी।