साध्वी प्रज्ञा को क्लीनचिट तो मिल गई, लेकिन जेल से निकलने की राह इतनी आसान नहीं

0
साध्वी

जयपुर : अजमेर दरगाह बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने विशेष अदालत में इंद्रेश कुमार और साध्वी प्रज्ञा सहित चार लोगों के मामले में सोमवार को अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी। रिपोर्ट में चारों को क्लीन चिट दी गई है। हालांकि, कोर्ट इस रिपोर्ट को स्वीकार करता है या नहीं, यह अगली सुनवाई में ही स्पष्ट होगा। कोर्ट यदि इस रिपोर्ट को नहीं मानता है तो इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। और इन दोनों को जेल में अभी और वक्त बिताना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  CRPF जवानों ने वीडियो में बयां किया दर्द, सरकार को आइना दिखाते हुए पूछे ये गंभीर सवाल, देखें दोनों वीडियो

मामले में अदालत ने पिछले माह स्वामी असीमानंद को बरी कर दिया था। भावेश पटेल व देवेंद्र गुप्ता को उम्र कैद सुनाई थी।एनआइए की ओर से पेश की गई अंतिम रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इंद्रेश कुमार, साध्वी प्रज्ञा सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ अजमेर बम विस्फोट मामले में किसी तरह के साक्ष्य नहीं मिले हैं। वहीं अपनी रिपोर्ट में एनआइए ने तीन आरोपियों को फरार मानते हुए उनके खिलाफ अभियोजन जारी रखने की बात कही है। एनआइए ने पूर्व में भी इंद्रेश कुमार, साध्वी प्रज्ञा सहित चार लोगों को लेकर रिपोर्ट दी थी, लेकिन इस रिपोर्ट को विधि सम्मत नहीं माना था और फिर से पेश करने का निर्देश दिया था। इस मामले के फरार अभियुक्तों को लेकर अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है। केरल के मुख्य सचिव व इंदौर कलेक्टर को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न आपके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए।

इसे भी पढ़िए :  आखिरी पलों में पद्म पुरस्कारों की सूची से हटाया गया मुफ्ती मोहम्मद सईद का नाम – जानिए क्यों