रामनवमी का पोस्टर फाड़ने पर दो समुदायों में हिंसा, उपद्रवियों ने किया पथराव, दुकानों में लगाई आग

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के नवादा जिले में रामनवमी का पोस्टर फाड़े जाने के विवाद पर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई है। जिला मुख्यालय के सद्भावना चौक पर रामनवमी का पोस्टर फाड़ने के विवाद में पहले तो दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। असामाजिक तत्वों ने मौका पाते ही कुछ दुकानों में आग लगा दी। इससे नाराज लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) 31 पर जाम लगा दिया। हालात देखते हुए वहां के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मौके पर पहुंचना पड़ा। फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और जाम हटवा लिया है।

इसे भी पढ़िए :  'हाफ गर्लफ्रेंड' का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, बारिश में रोमांस करते दिखे अर्जुन और श्रद्धा

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस को 6 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी है। पथराव में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  सामने आई पाकिस्तान की घिनौनी करतूत, ट्रेन पर बुरहान वानी का पोस्टर लगाकर दी श्रृद्धांजलि
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse