‘देश में नमक की कोई कमी नहीं, दाम सामान्य हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में नमक की कमी की अफवाह फैल रही है। इस अफवाह से डरे लोगों ने शुक्रवार(11 नवंबर) की रात 200 से 400 रुपये/किलो के भाव से नमक की खरीदारी की।

इस खबर के बाद हरकत में आई केंद्र सरकार ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दैनिक उपभोग की यह वस्तु खुदरा बाजार में 14 से 15 रूपये किलो ही बिक रही है और इसकी कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  जानें, GST का आप पर, कारोबारियों और सरकार पर होगा क्या असर, कौन सी चीजें हो जाएंगी महंगी और क्या होंगी सस्ती

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यह महज अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई है। देश में नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की औसत कीमत पिछले साल की तरह 14 से 15 रूपये प्रति किलो है। इसके दामों में कोई इजाफा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक दहशत फैलाई जा रही है कि नमक 200 रूपये प्रति किलो बेचा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  हस्तमैथुन करने पर लगेगा 6500 रुपये का जुर्माना

पासवान ने कहा कि जिन लोगों ने नमक 200 रूपये में बेचा है उनके खिलाफ उप्र सरकार को कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। पासवान ने कहा कि अगर देश के किसी भी हिस्से में कोई इतनी अधिक कीमत में नमक बेच रहा है तो राज्य सरकार को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  सावधान ! 3 लाख से ज्यादा के नगद लेन-देन पर सरकार लगाएगी प्रतिबंध