स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, पढिए- 2 साल में कितना साफ हुआ आपका देश ?

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

garbage-dump_77738822-852b-11e5-8fe0-54c761f0e0c7

सर्वे के मुताबिक, 41 प्रतिशत लोग मानते हैं कि नगरीय निकाय अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह फेल हुए हैं और अभियान को लागू करने की प्रक्रिया भी काफी कमजोर है। हालांकि 61% लोगों ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की वजह से उन्हें साफ-सफाई के मामले में ‘कुछ सुधार’ नजर आता है।

इसे भी पढ़िए :  वेंकैया नायडू के निशाने पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कहा- आपका बहिष्कार 'तानाशाही' है, पीएम मोदी नहीं

34 प्रतिशत नागरिकों ने कहा कि साफ-सफाई में कुछ सुधार हुआ है (0-10%), 18% ने कहा कि यह ज्यादा अच्छा हुआ है (1030% सुधार), 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसमें काफी सुधार हुए हैं जबकि 39% नागरिकों को लगता है कि स्वच्छ भारत अभियान को कोई असर नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  ‘कालेधन का खुलासा करने वाले महेश शाह के साथ अपना रिश्ता बताएं PM मोदी’

लोकल सर्कल के चीफ स्ट्रैटिजी ऑफिसर के. यतीश रजावत ने बताया, ‘कुछ सुधार का मतलब है 0-10% सुधार। सर्वे के रिजल्ट से पता चलता है कि इसमें धीरे-धीरे प्रगति हो रही है, खास तौर पर सिविक सेंस के मामले में लेकिन नगरीय निकाय अभी तक इसे लेकर गंभीर नहीं हैं।’

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने दिया ईवीएम का डेमो, 3 जून से दलों को मिलेगा EVM से छेड़छाड़ साबित करने का मौका

अगली स्लाईड में देखे स्वच्छता अभियान कि वीडियो।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse