नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने मारे 1000 से ज़्यादा छापे, 4000 करोड़ से ज़्यादा का कालाधन बरामद

0
नोटबंदी
प्रतिमात्मक इमेज

कालेधन और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए पीएम मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद आयकर विभाग ने 1000 से ज़्यादा छापे मारे, जिनमें 4000 करोड़ से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। इस संबंध में आयकर विभाग द्वारा 5,058 नोटिस जारी किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  जन्मदिन मनाकर विदेश सैर पर निकले कांग्रेस के युवराज

 

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “8 नंवबर को हुई नोटबंदी के बाद से 29 दिसंबर तक आयकर विभाग की कार्रवाई में कुल 4313.79 करोड़ रुपये का पता चला है।” उन्होंने साथ ही बताया कि इस दौरान 462.62 करोड़ रुपये की नगदी, जबकि 91.99 करोड़ रुपये के गहने जब्त हुए हैं। विभाग द्वारा जब्त नगदी में 106.89 करोड़ रुपये नए नोटों में थे।

इसे भी पढ़िए :  धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं : हुकुमदेव

 

आयकर विभाग ने इस संबंध में 487 मामले आगे की जांच के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित दूसरी वित्तीय अपराध खासाओं के हवाले किया है। अधिकारी ने बताया कि करीब 259 मामले ईडी को, जबिक 228 केस सीबीआई के सुपुर्द किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी का बड़ा फ़ैसला- मांगते रहो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत, हम नहीं दिखाएंगे