कंगना रनौत ने किया एलान, 2017 में बनेंगी दुल्हन!

0
कंगना रनौत

हमेशा आपने बॉलीवुड ब्युटिज़ से शादी के बारे में पूछने पर यही सुना होगा कि ‘अभी मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है’ या फिर ‘मैं अभी सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहती हूं’ या फिर इस सवाल को वो इगनोर कर देती हैं। लेकिन कंगना रनौत से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि मैं आने वाले साल 2017 में शादी करना चाहती हूं। कंगना रनौत हमेशा अपनी फिल्मों और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं और अब उनका ये बयान एक बार उनको सुर्खियों में खींच लाया है।

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर वाले बयान से पलटे BJP नेता केशव प्रसाद मौर्य, चुनाव आयोग कर सकता है कार्रवाई  

 

हाल में उन्होंने यह कह कर हंगामा मचा दिया था कि अपनी ज़िंदगी के कुछ पल याद करके अकेले में रोया करती थीं और अब उन्होंन अपने इस बयान से बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया है।

 

कंगना ने एक चैट शो पर बात करते हुए यह ऐलान कर दिया है कि वो साल 2017 में सादी करना चाहती है। हालांकि वो किस इंसान के साथ अपना घर बसाने का सपना सजा रही हैं यह उन्होंने नहीं बताया है लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि अगर कंगना की ज़िंदगी में वाकई कोई ऐसा है जिसके साथ वो घर बसाने के बारे में सोच रही हैं तो वो ज्यादा दिन मीडिया से दूर नहीं रह सकेगा। क्योंकि कंगना के फैंस आखिर कितने दिन बेचैन बैठ सकत हैं ?

इसे भी पढ़िए :  कुछ इस अंदाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रियंका चोपड़ा को किया प्रपोज...

 

दरअसल कंगना रनौत ने यह जवाब उस सवाल के उत्तर में दिया था, जिसमें उनसे पूछा गया था कि साल 2017 में उनके फैन्स उनसे क्या उम्मीदें रखें तो उन्होंने कहा, “मैं शादी कर लूंगी।“ कंगना ने इस चैट शो पर अपनी पर्सनॉलिटी के बारे में भी बात करी और बताया वो अपनी गलतियों से सीखती नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि मैंने हमेशा यही फॉलो किया है और मैं अब भी ऐसा ही करती हूं। कंगना ने यह भी कहा कि उनके रिश्ते असफल रहे लेकिन फिर भी वह प्यार में विश्वास करती हैं। चलिए कंगना हम इंतज़ार करेंगे कि आप कब यह भी ऐलान करेंगी कि वो खास इंसान कौन है ?

इसे भी पढ़िए :  'गैंगस्टर नहीं मिलती तो कर लेती एडल्ट फिल्मों से शुरुआत': कंगना रनौत