तीसरा धोखा पाकिस्तान ने अगस्त 1965 में फिर अपनी सेना के सैनिकों को कश्मीर भेजकर दिया जिसके लिए वो फिर से पहले की तरह ही मुकर गया कि इन सैनिकों को उसने नहीं भेजा। लेकिन इस बार भारत ने दरियादिली एक तरफ करके पाक को आड़े हाथों लिया और नतीजा जंग, भारत ने उसके कई अहम हिस्सों जैसे हाजी पीर की पहाड़ी और तिथवाल दर्रा पर कब्जा कर लिया। लेकिन फिर भारत की शराफत देखिये इस विश्वासघात के बावजूद ताशकंद में भारत ने पाकिस्तान को उसकी ज़मीन लौटा दी।