चौथा धोखा- 1971 की जंग में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। पाकिस्तान का विभाजन हो गया। जंग खत्म होने का एलान 17 दिसंबर 1971 को हुआ। पूर्वी पाकिस्तान खोने के साथ-साथ पकिस्तान ने पश्चिमी हिस्से में भी हजारों किमी गंवा दिया। उसके 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया। लेकिन जुलाई 1972 में हुए शिमला समझौते के बाद भारत ने फिर पाकिस्तान को माफ कर दिया उसकी जमीन लौटा दी, लेकिन फिर भी पाकिस्तान का धोखा जारी रहा।