गड़बड़ी करने वाले बैंक कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, पीएम मोदी ने 500 बैंकों में कराया स्टिंग

0
बैंक

बैंक में हो रही गड़बड़ियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बैंकों की करीब 500 शाखाओं का स्टिंग करवाया है। देश के वित्त मंत्रालय में स्टिंग ऑपरेशन के सीडी पहुंच चुके हैं। इन बैंकों में निजी और सरकारी दोनों बैंक की शाखाएं शामिल हैं।

कई बैंकों में गड़बड़ी की आ रही शिकायतों खासकर देश की राजधानी दिल्ली में एक्सिस बैंक की दो ब्रांच में (चांदनी चौक और कश्मीरी गेट) बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आई है। वहीं लोगो का ये भी कहना है की बैंकों में लाइन के दौरान जनता को दरकिनार करते हुए कुछ खास लोगों के पैसे जमा करते है बैंक। बैंक और एटीएम की कतारें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। जिसे देखते हुए बैंक में हो रही गड़बड़ियों से निपटने के लिए मोदी सरकार ने ये फैसला लिया।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस जियो के बाद Paytm के "ब्रांड एम्बेसडर" बने पीएम मोदी

सूत्रों की मानें तो सीडी में बैंक अधिकारियों, पुलिस, दलाल और जालसाजों की मिलीभगत से नोट बदले जाने के सबूत भी मिले हैं। सीडी में साफ पता चल रहा है कि बैंकों में पुलिस, दलाल और प्रभावशाली लोगों की सांठ-गांठ से कैसे पुराने नोट बदले जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: पहाड़ों पर से पिघलने लगी है बर्फ़, घुसपैठ चालू, सुरक्षा एजेंसिया सतर्क

बैंकों में हुई गड़बड़ी की जांच जारी है। करेंसी संकट में थोड़ा सुधार होने के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई फिलहाल फरवरी या मार्च तक के लिए टाल दी गई है जिससे अभी कामकाज पर कोई असर न पड़े।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने कहा अघोषित आय का पता लगाएं आयकर अधिकारी