नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इस बार केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए पीएम पर हमला बोला है। ट्वीट कर दिल्ली के सीएम ने कहा है कि, वह उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। यह प्रतिक्रिया उपराज्यपाल नजीब जंग के आज के फैसले के बाद आई है।
दरअसल, उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी तरुण सेन और PWD सेक्रेटरी सर्वज्ञ श्रीवास्तव को हटा दिया है। इनकी जगह चंद्राकर भारती को हेल्थ सेक्रेटरी और अश्वनी कुमार को PWD सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।
Modiji is hell bent on destroying Delhi thro LG. https://t.co/bZqkep2tRV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2016
उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी से मिलकर यह निवेदन किया था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सारे अधिकार एलजी के हैं इसमें कोई शक नहीं, लेकिन स्कूल निर्माण और फ्लाईओवर के काम में लगे PWD सचिव और मोहल्ला क्लिनिक के काम में लगे हेल्थ सचिव को न हटाया जाए, लेकिन उन्हें हटा दिया गया है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया LG नजीब जंग के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सचिवों को 31 मार्च तक नहीं हटाएं. …पर उपराज्यपाल नहीं माने।
मनीष LG के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले secretaries को 31 मार्च तक ना हटाए। पर वो नहीं माने।
मनीष LG के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले secretaries को 31 मार्च तक ना हटाए। पर वो नहीं माने https://t.co/J69h3p64z4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2016
एक अन्य ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने कहा, आज कुछ अधिकारियों के तबादले उपराज्यपाल ने सीधे कर दिए गए हैं। तबादलों को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों से बातचीत करना भी मुनासिब नहीं समझा गया। क्या यही लोकतंत्र का मोदी मॉडल है?
Today, several officers transferred by LG directly. Files not even shown to CM or any minister. Is this Modi model of democracy?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2016