नोटबंदी की सफलता पर सवाल, पढ़िए- 25 दिनों में कहां कितनी बर्बादी?

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैन

नोटबंदी का यह फैसला केंद्र सरकार ने कालाधन और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर लिया था। लेकिन सरकार को यह नहीं पता था, कि अचानक लिए इतने बड़े फैसले से जनता को कितनी दिक्कत होगी। किसानो पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है। फल, फूल, सब्जियों की मड़ी खाली पड़ी हुई है। जहां एक तरफ पिछले सप्ताह में 11 करोड़ के नोट पकड़े गए। वहीं दूसरी और देश में अभी भी ज्यादातर जगहों पर एटीएम खाली पड़े हैं और आम लोग नए नोट के लिए तरस रहे है। जगह-जगह एटीएम छान रहे है कि काश उनको भी नए नोट मिल जाए ताकि वह अपने घर का गुजर-बसर कर सके।

इसे भी पढ़िए :  पाक को लव लेटर भेजने की बजाय कार्रवाई करें PM मोदी: तेजस्वी यादव

वीडियो में देखिए किसानो का हाल।

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse