पंजाब का बठिंडा शहर में डांसर की हत्या के तीन सनसनीखेज़ वीडियो जारी हुए हैं। इन तीनों वीडियों में गोली लगने से लेकर मौत तक की पूरी कहानी कैद है। आप भी देखिए कैेसे भरे स्टेज पर डांसर को उतारा गया मौत के घाट।
पहला वीडियो – डांस करते वक्त कैसे डांसर को मारी गोली
दूसरा वीडियो – खून से लथपथ डांसर को आनन फानन में स्टेज से घसीटकर नीचे उतारा गया।
तीसरा वीडियो – डांसर की मौत और खून से सनी लाश, शादी में पसरा मातम
ये वारदात पंजाब के बठिंडा के मौड़ मंडी के आशीर्वाद पैलेस में हुई। डांसर कुलविंदर कौर डांस कर रही थी, उसके साथ 4 और लड़कियां भी डांस कर रही थी। उसी दौरान बिल्ला नाम का एक युवक रिवॉल्वर से गोली चलाने लगा। डांसर का पति युवक को रोकने भी आया लेकिन वो नहीं माना और फायरिंग करता रहा। इसी दौरान एक गोली कुलविंदर को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि डांसर ने अपने साथ डांस करने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया और स्टेज पर ही हवाई फायरिंग करने लगा।