राज्य सभा में हंगामें का दौर जारी है। विपक्ष दलों ने आज भी सदन में जमकर हंगामा किया। पीएम नरेंद्र मोदी जारी हंगामे के बीच कुछ देर तक सदन में बैठे रहे। विपक्ष के सदस्यों के अलावा कई राजनीतिक पार्टियों के नेता इस दौरान शोरगुल में व्यस्त रहे। हालांकि, कुछ सदस्य मोदी से बातचीत करने उनकी सीट पर भी पहुंचे।
दरअसल, विपक्ष नोटबंदी के मामले पर होने वाली डिबेट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी की मांग कर रहा था। पीएम दोपहर 12 बजे के करीब प्रश्नकाल के कुछ देर पहले राज्यसभा पहुंचे। प्रश्नकाल के दौरान आज सूचीबद्ध प्रश्नों में प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित प्रश्न थे, लिहाजा प्रधानमंत्री उच्च सदन में मौजूद थे। हालांकि, कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मोदी अपनी सीट पर बैठे हुए थे। एसपी सांसद जया बच्चन पीएम के पास गईं और मोदी से बातचीत करती नजर आईं। इसके बाद एआईएडीएमके और लेफ्ट के भी कुछ सांसद पीएम से मिलने पहुंचे। बॉक्सर और राज्यसभा सदस्य मैरीकॉम भी मोदी से कुछ मुद्दों पर चर्चा करती नजर आईं। सदस्यों से बातचीत के दौरान कुछ मौकों पर मोदी मुस्कुराते हुए भी नजर आए।