नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर लुत्फ उठाया। टर्नबुल और पीएम मोदी मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस ले अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। दोनों नेताओं की इस यात्रा के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। जैसे ही लोगों को खबर मिली कि पीएम मोदी मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर आ रहे हैं, लोगों की भारी भीड़ मेट्रो के बाहर जमा हो गई और पीएम मोदी के लिए जमकर नारेबाजी करने लगी।
IMMEDIATE PLAYOUT: PM Modi and Australian PM Malcolm Turnbull at Mandi House metro station https://t.co/lPzeZw9306
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
मेट्रो में यात्रा के दौरान टर्नबुल ने पीएम मोदी के साथ कई सेल्फी ली। अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों नेता स्वामीनरारायण मंदिर गए और वहां की खासियत जानी। दोनों नेताओं को एक गाड़ी में बैठाकर पूरा मंदिर घुमाया गया। मंदिर की बेहतरीन नक्काशी के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। इस दौरान दोनों पीएम ने नौका विहार का भी आनंद उठाया। मंदिर में टर्नबुल और मोदी की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। दिल्ली में यमुना किनारे स्थित स्वामीनारायण मंदिर एक विशाल मंदिर है। 6 नवंबर 2005 को इस मंदिर का उदघाटन किया गया था। बता दें कि सोमवार को अक्षरधाम मंदिर आम लोगों के लिए बंद रहता है।
IMMEDIATE PLAYOUT: PM Narendra Modi and Australian PM Malcolm Turnbull at Akshardham Temple https://t.co/c0iFloth6E
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले पिछले साल भी मेट्रो का सफर कर चुके हैं। फरीदाबाद रूट और एयरपोर्ट रूट पर मोदी मेट्रो में सफर कर चुके हैं। पिछले साल पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ भी मेट्रो में यात्रा की थी। उस वक्त पीएम मोदी ने दिल्ली से गुरुग्राम तक की यात्रा मेट्रो में की थी। गौरतलब है कि आज सुबह प्रतिनिधि स्तर की बातचीत में दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने से जुड़े समझौते समेत कुछ 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। टर्नबुल 4 दिवसीय भारत यात्रा पर आए हुए हैं।