राजनगर सेक्टर-10 में रहने वाले आईपीएस संजीव त्यागी के पिता ईश्वर चंद त्यागी का मर्डर 11 मई को तड़के करीब 4 बजे हो गया था। वारदात को अंजाम देने का आरोप आईपीएस के भाई डब्बू पर है, जिसे सीसीटीवी की फुटेज में उस दिन घर से बाहर निकलते हुए देखा गया था। करीब 30 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे शनिवार सुबह महरौली से गिरफ्तार कर लिया। डब्बू ने बताया कि परिवार में उसे तिरस्कार की नजरों से देखा जाता था। उसके भाइयों को पढ़ाने में परिजनों ने काफी मेहनत की थी, जबकि उस पर ध्यान नहीं दिया था। उसके 2 दोस्त रजत चौधरी उर्फ जॉनी और एक अन्य इस बारे में सब कुछ जानते थे। ऐसे में उन्होंने पिस्टल खरीदने में उसकी मदद की थी।
डब्बू के मुताबिक, रजत ने उससे कहा था कि अगर तुझे कुछ पाना है तो पिता को मारना होगा। उसने ही रवि नाम के युवक से डब्बू को 4.5 लाख रुपये में पिस्टल व कारतूस दिलवाए थे, जिसके बाद उसने घर में सो रहे पिता के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि अगर उस दिन घर में उसके भाई होते तो वह उनका भी मर्डर कर देता। वहीं, महिला होने की वजह से मां को गोली नहीं मारी थी।