कातिल डब्बू का कबूलनामा : ‘मुझ पर ध्यान नहीं देते थे पापा, इसीलिए मार डाला’

0
डब्बू
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

गाजियाबाद : राजनगर सेक्टर-10 में 11 मई की सुबह करीब 4 बजे आईपीएस अफसर संजीव त्यागी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी अनुज उर्फ डब्बू को शनिवार सुबह महरौली से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी डब्बू आईपीएस अफसर का छोटा भाई है और 30 दिन से फरार था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके सभी भाई लगातार तरक्की कर रहे थे, जिसके चलते पिता उसे नजरअंदाज कर रहे थे। ऐसे में उसने उनकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़िए :  सीएम खट्टर की कुर्सी पर लटकी तलवार

आरोपी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के लिए 2 दोस्तों ने उसे उकसाने के साथ-साथ हथियार भी मुहैया कराया था। करीब 16 जगह घूमने के बाद वह उन दोस्तों से ही खर्च के लिए रुपये लेने गाजियाबाद आया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कार गाजियाबाद नए रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर ली हैं। हालांकि आरोपी ने गाड़ी व पिस्तौल नोएडा में छोड़ने की जानकारी दी है। इसके अलावा पुलिस ने डब्बू की मदद करने वाले दोनों दोस्तों के खिलाफ साजिश में शामिल होने का केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के साथ देश को दहलाने की फिराक में था बुरहान वानी, सुने ऑडियो

अगले पेज पर जानिए क्या है पूरा मामला

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse