राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज अपने गृह जनपद कानपुर के ईश्वरीगंज गांव से ‘स्वच्छता ही सेवा’ नाम से एक पखवाड़े तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तीन साल पूरे हो रहे हैं। भारत सरकार के सभी मंत्रालयों में इस पखवाड़े से संबंधित कार्यक्रमों का आय़ोजन किया जाएगा। पीएम मोदी ने इस मौके पर सभी मंत्रियों से श्रमदान करने की अपील की है।
कल हिंदी दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजभाषा कीर्ति पुरुस्कार और राजभाषा गौरव पुरुस्कार देकर साहित्यकारों और संस्थाओं को स्ममानित किया।