राहुल गांधी की आंखों पर ‘इटली का चश्मा’, इसलिए मोदी सरकार का विकास नहीं दिख रहा: अमित शाह

0
अमित शाह

 

दिल्ली :

केंद्र सरकार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि राहुल गांधी की आंखों पर ‘‘इटली का चश्मा’’ चढ़ा हुआ है और उन्हें मोदी सरकार के ढाई वर्ष के कामकाज का हिसाब मांगने की बजाए संप्रग सरकार के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर किये गए 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार का हिसाब देना चाहिए।

अमित शाह ने गुजरात के तापी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि कुछ दिन पहले, राहुल बाबा ने अपने भाषण में कहा कि मोदी सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में क्या किया है। राहुल बाबा, मेरे पास वह रिपोर्ट कार्ड है, लेकिन मैं आपके साथ इसे साझा नहीं करना चाहता क्योंकि यह बहुत लंबा है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आप भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सके।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका गांधी से जुड़े सवाल पर बोले अमित शाह- उनके बारे में बात करने का मेरा लेवल नहीं है

उन्होंने कहा, ‘‘ राहुल गांधी की आंखों पर इटली का चश्मा चढ़ा हुआ है । राहुल गांधी मोदी सरकार के ढाई वर्षो के कामकाज का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन पहले उन्हें संप्रग सरकार के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा किये गए 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार का हिसाब देना चाहिए। ’’ शाह ने कहा, ‘‘ लोगों को याद है कि कांग्रेस सरकार के दस साल के शासनकाल के दौरान 12 लाख करोड़ रूपये के घोटाले सामने आए थे। राहुल बाबा, हमारा रिपोर्ट कार्ड मत मांगिए, क्योंकि लोग आपसे पूछ रहे हैं कि उस धन का क्या हुआ? पहले आप लोगांे को बताएं कि वह धन कहां गया?’’ उन्होंने गुजरात में कांग्रेस से रिपोर्ट कार्ड मांगा जहां वह भाजपा के 1995 में सत्ता में आने से पहले तक करीब 40 साल तक शासन में थी।

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट एक्सक्लूसिव: निलंबित दलित जज का आरोप हाई कोर्ट जज ने की जातिगत टिप्पणी और मारपीट

उन्होंने कहा, ‘‘आपने करीब 40 साल गुजरात में शासन किया। इसलिए, मैं आपसे आज पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने इतने साल यहां क्या किया? क्या आपने 24 घंटे बिजली या पेयजल दिया? यह सभी मोदी ने दिया।’’

शाह ने कार्यकर्ताओं से 2017 में गुजरात में एकबार फिर से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने बनाने के लिए कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इसी गरीब विरोधी और विकास विरोधी नकारात्मक राजनीति का परिणाम है कि 400 से अधिक संसद सदस्यों वाली पार्टी आज 44 पर सिमट कर रह गई है ।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार की बात मानने से भारतीय रिजर्व बैंक का इनकार, दोनों में दरार

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, केरल, बंगाल, असम जैसे राज्यों में एक के बाद एक राज्य में हारने के बाद भी कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के सपने देख रही है, इससे बढ़कर हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है।

कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि वर्ष 1995 के बाद से गुजरात में निरंतर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है और इसके बावजूद कांग्रेस इस बार फिर राज्य की सत्ता में आने का सपना देख रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात को कफ्र्यू में धकेला जबकि भाजपा ने राज्य को कफ्र्यू मुक्त बनाने का काम किया है । भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात को देश में श्रेष्ठ बनाया ।